राजकुमार गौतम/यूपी ब्यूरो।।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की दशवीं सूची जारी हो गई है जिसमें 29 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के एवं 10 उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के हैं। 29 उम्मीदवारों में 18 उम्मीदवार वर्तमान में सांसद हैं जिसमें बस्ती जिले के वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी को भी एक बार पुनः मौका मिला है।
वर्तमान में सांसदों की लिस्ट निम्नवत है, जिनको पुनः एक बार मौका मिला। बस्ती से हरीश द्विवेदी, पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी,इटावा से रमाशंकर,अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह, फतेहपुर से साध्वी निरंजना ज्योति, कौशांबी से विनोद शंकर, फैजाबाद से लल्लू सिंह, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी, महाराजगंज से पंकज चौधरी, कुशीनगर से विजय दुबे, बांसगांव से कमलेश पासवान, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया जो वर्तमान में सांसद हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर नए उम्मीदवारों को भाजपा ने मैदान में उतारा है। रामपुर से जयाप्रदा को आजम खां के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्होंने आज ही बीजेपी ज्वाइन की है। धौराहरा से रेखा वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया। फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत तथा कन्नौज से सुब्रत पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा कानपुर से मुरली मनोहर जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया। रीता बहुगुणा जोशी को इलाहाबाद से मैदान में उतारा गया वहीं बाराबंकी से उपेंद्र रावत को तथा बहराइच से अछैबरलाल गौंड को मैदान में उतारा है। बलिया से वीरेंद्र सिंह गाजीपुर से मनोज सिन्हा एवं चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे को उम्मीदवार घोषित किया गया।
बताते चलें कि इन 29 सीटों में से इटावा, जालौन, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, बांसगांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को सुरक्षित किया गया है।