मुरादाबाद: ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि आतंकियों को सबक सिखाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है। अमित शाह ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर बीजेपी मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के साथ चुनाव के मैदान में उतरी है तो दूसरी ओर बुआ-भतीजा गठबंधन है।
अमित शाह ने कहा कि गठबंधन वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है। हमारे यहां तो तय है कि नरेन्द्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर नेतृत्वविहीन गठबंधन है। ऐसा गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह आपको तय करना है अगले पांच साल देश कौन चलाएगा। विपक्ष में न तो नेता है और न ही नीयत। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले गुंडे घूमते थे अब कानून का राज है। ये वही पश्चिम यूपी है जहां पहले पलायन होता था। उन्होंने कहा कि पश्चिम से बीजेपी ने गुंडागर्दी खत्म कर दी, सपा के गुंडे अब कब्जा नहीं कर सकते।