मुंबई। सोलंकी ग्रूप की तीन दिवसीय होली स्नेह मिलन ट्रिप इगतपुरी के मानस रिसोरट में आयोजित हुई। इसमें सभी जियाजी-बहने,भाई-भाभी के साथ साथ बच्चों एवं रिस्तेदारो ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर कार्यक्रम का मज़ा ओर भी बढ़ा दिया। स्नेह, प्रेम एवं आपसी समन्वय का प्रतीक त्योहार-होली, सभी ने आपस में गुलाल व कलर के द्वारा एक दूसरे के संघ प्रेम की होली खेली।
सोलंकी ग्रूप से अरविंद धाकड, लक्ष्मीलाल चपलोत, मनोज दुग्गड, राकेश सिंघवी, डॉक्टर प्रकाश दूँगरवाल रमेश तलेसरा, गोटूजी, हिम्मत धाकड, मुकेश नबेडिया , हेमन्त-विनोद-राकेश-नितिन-जैकी सोलंकी, अंजु कोठारी, किशोर धाकड, गौतम कोठारी, जैनु-रिंकु के साथ सभी बहनो भाभीयो एवं बच्चों ने उम्मंग के साथ होली मनाई।
दो दिवसीय प्रवास के बाद शिर्डी साईंबाबा के दर्शन कर पुनः सभी मुंबई की ओर प्रस्थान कर अपने अपने गंतव्य की ओर अग्रसर हुए। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कुशल मेनेजमेंट एवं मनभावक भोजन की सभी व्यवस्था विनोद सोलंकी एवं नितिन सोलंकी द्वारा सराहनीय ही नहि बल्कि एक नम्बर रही। यह जानकारी कल्पना ने सम्पादित की।
सोलंकी ग्रूप का होली स्नेह मिलन इगतपूरी एवं शिर्डी में समायोजित
Leave a comment
Leave a comment