मुंबई। “मेरा राजस्थान ” व “राजस्थानी मंडल “लोखंडवाला मुंबई द्वारा जैन चाटर्ड अकाउंटेंट्स फेडरेशन नवी मुंबई के अध्यक्ष सीए टी सी बाफना को राजस्थानी संस्कृति व सामाजिक सेवार्थ कार्य हेतु राजस्थानी मंडल संस्था द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। सीए -टीसी बाफना कई वर्षों से जेसीएएफ और महावीर इंटरनेशनल में रहते सामाजिक सेवा में निरंतर सेवाएं देते रहे है।
महावीर इंटरनेशनल वाशी ,जिसे इस वर्ष का बेस्ट सेंटर के सम्मान से भी देहली में नवाजा गया है। ऐसे वाशी सेंटर के सीए टीसी बाफना के चेयरमैन रहते हुए मेडिकल कैंप,,महावीर आरोग्यम (क्लीनिक ) तुरभे, जहां निशुल्क मेडिकल सुविधाएं ,बच्चो को फ्री स्कूलिंग ,फूडिंग, फ्री बुक्स, ड्रेसेस, ओल्ड एज होम में खाद्य सामग्री वितरण, मेगा मेडिकल कैंप, ब्लड, ऑर्गन डोनेशन कैंप की व्यवस्था की जाती है।
महावीर इंटरनेशनल के साथ जैन चाटर्ड अकाउंटेंट्स फेडरेशन ( JCAF) के द्वारा शिक्षा ,छात्रवृति ,निर्धनों की सहायता,कॉन्फ्रेंस, सेमिनार कर प्रोफेशनल्स नॉलेज आदि साझा की जाती है। संस्था के संस्थापक – वरिष्ठ पत्रकार बिजय कुमार जैन द्वारा टी सी बाफना को यह सम्मान देकर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओ को मान्यता देना ही है और सेवा जारी करने की प्रेरणा स्त्रोत भी। ऐसी राजस्थानी संस्था राजस्थावासियों की मातृभूमि की मिट्टी- संस्कृति से जोड़े रखती है जो प्रशंसनीय है और देश के विकास में सांस्कृतिक परम्पराओं को प्रोत्साहन देते हुए एकता की कड़ी बनती है।अपना एक देश- एक राष्ट्रभाषा से जोड़ने की पहल भी सराहनीय कदम है। सम्मानित टीसी बाफना ने ऐसे प्रयासों पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और आयोजकों को धन्यवाद भी दिया।
बाफना हुए राजस्थानी मंडल द्वारा सम्मानित
Leave a comment
Leave a comment