कलकत्ता। साउथ कलकत्ता श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के आयोजन में 20 मार्च, 2019 को हास्य कवि सम्मेलन व स्नेह मिलन का सुनहरा आयोजन कला मंदिर में हुआ। कार्यक्रम में सभा के कर्मठ अध्यक्ष श्री विजय चोरिड़या ने सभी विशिष्टजनो का, कवियों का, सभी सभा-संस्थाओंके पदाधिकारियों का, उपस्थित जन समूह का अपने द्बोधन द्वारा छन्दों के माध्यम से स्वागत किया। सभा के मुख्य न्यासी एवं ए.एम.एम.इ.आर.एफ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार दूगड़ ने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकानाएं प्रेषित की। सभा के मंत्री श्री जीवराज सेठिया ने आमंत्रित कलाकारों का परिचय, कार्यक्रम के सहयोगियों व विशाल जन समूह के प्रति आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात् दीप प्रज्वलन सभा के न्यासियों, पदाधिकारियों, कार्यक्रम के संयोजकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। सभा के अध्यक्ष श्री विजय चोरिड़या, मंत्री श्री जीवराज सेठिया एवं पदाधिकारियों द्वारा आगंतुक कलाकारों का दुपट्टे एवं पुष्प गुच्छ, समाज के विशिष्टजनो एवं कार्यक्रम के सहयोगियों का दुपट्टे से स्वगत किया गया।
साउथ कोलकाता तेरापंथ श्रावक समाज से विकास परिषद् के सम्माननीय सदस्य श्री बुद्धमल दुगड़, ए.एम.एम.इ.आर.एफ के संस्थापक अध्यक्ष श्री कमल कुमार दुगड़, महासभा के महामंत्री श्री विनोद बैद, न्यासी श्री भीखम चंद पुगलिया, सभा के न्यासी श्री बिजय सिंह कोठारी, श्रीमती कल्पना बैद, श्री कमल किशोर ललवानी, श्री प्रमोद दुगड़, श्री संतोष कुमार दुगड़, श्रीमती तारा देवी सुराणा, अमृत वाणी के अध्यक्ष श्री प्रकाश बैद, जय तुलसी फाउंडेशन के महामंत्री श्री सुरेन्द्र बोरड़, अखिल भारतीय तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के महामंत्री श्री सुशील चोरिड़या, सभा के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद बैद, डा. प्रतिभा कोठारी, सह-मंत्री कमल कुमार कोचर, श्री शैलेन्द्र बोरड़, कोषाध्यक्ष श्री रतन लाल सेठिया, समाज के गणमान्य व्यक्ति श्री रंजीत सिंह कोठारी, श्री सुमेरमल डागा, श्री प्रमोद बैद व कोलकाता की समस्त सभाओं-संस्थाओं के पदाधिकारीगण सहित लगभग 1100 लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम की भव्यता को उजागर कर रही थी।
”हास्य कवि सम्मेलन” में कविगण डा. कैलाश मण्डेला (शाहपुरा-राज), डा. कीर्ति काले (नई दिल्ली), श्री संपत सरल (जयपुर), श्री अशोक चारण (अजमेर) एवं श्री दीपक पारीक (भीलवाड़ा) आदि कवियों ने रोचक प्रस्तुति कर उपस्थित जनमेदिनी का मन मोह लिया। कवियों द्वारा हास्यरस, व्यंग एवं समाज की जीवन्त समस्याओं पर सटीक प्रस्तुति दी गई। 3 घण्टे के कार्यक्रम में कला मंदिर ऑडिटोरियम श्रोताओं से खचाखच भरा था तथा पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट एवं ठहाकों से गुंजता रहा।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले ठण्डाई एवं अल्पाहार एवं कार्यक्रम के पश्चात् स्वरूचि भोजन का सभी ने लुत्फ उठाया।
होली स्नेह मिलन के इस कार्यक्रम की सहयोगी संस्था थे, तेरापंथ युवक परिषद साउथ कोलकाता, तेरापंथ महिला मंडल साउथ कोलकाता, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ कोलकाता।
कार्यक्रम का सफल संचालन सह-मंत्री श्री शैलेन्द्र बोरड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए संयोजकगण श्री हिम्मत बरिड़या, श्री मनोज कुमार दुगड़, श्री अजय कोचर, श्री अरविन्द डागा, तेरापंथ
युवक परिषद् सा थ कोलकाता के अध्यक्ष श्री मनीष सेठिया, महिला मंडल सा थ कोलकाता की मंत्री श्रीमती वीणा श्यामसुखा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम सा थ कोलकाता के अध्यक्ष श्री जयचंद लाल मालू एवं तेरापंथ युवक परिषद साउथ कोलकाता की पूरी टीम विशेष श्रम रहा। सभा की पूरी टीम को एवं कार्यकर्ताओं को मंत्री श्री जीवराज सेठिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
साउथ कलकत्ता में होली स्नेह मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन
Leave a comment
Leave a comment