लखनऊ:दिनभर चली चर्चाओं और विपक्ष की चुटकी के बीच आखिरकार समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव फिर पार्टी के स्टार प्रचारकबन गए। बताया जा रहा है कि सूची में नाम पाने के लिए मुलायम को ‘सख्त’ होना पड़ा।
दरअसल, रविवार सुबह सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें मुलायम का नाम गायब था। सूची आते ही हड़कंप मच गया। नाराज मुलायम पार्टी दफ्तर पहुंच गए। मामला बढ़ने पर पार्टी ने शाम को प्रचारकों की नई सूची जारी की। इसमें मुलायम का नाम सबसे ऊपर था। पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का नाम भी सूची में जोड़ा गया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से जारी पहली सूची की जानकारी अखिलेश यादव को नहीं थी। दोपहर में सोशल मीडिया पर सूची वायरल होने और विपक्षियों के हमले के बाद सपा अध्यक्ष पार्टी कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं से वार्ता की।
सीएम योगी भी मौका नहीं चूके और उन्होंने अखिलेश की तुलना औरंगजेब से कर डाली। योगी ने ट्वीट किया, ‘सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं। गांव जवार में कहावत है-जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा। जनता इन मौकापरस्त सत्तालोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी।’
मुलायम ने सख्ती दिखाई तब बन सके पार्टी से स्टार प्रचारक
Leave a comment
Leave a comment