आईबीसी इन्फॉमिडिया (इंटरनेशनल ब्रैंड कंसल्टिंग कॉर्पोरेशन अमेरिका) के सीईओ हेमंत कौशिक द्वारा अंधेरी के लीला होटल में आईबीसी ब्रैंड्स अवार्ड का आयोजन किया, जिसमे हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इनकम टैक्स मुंबई के प्रिंसिपल कमिशनर राकेश भास्कर इस अवार्ड फंक्शन में विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर लिबास स्टोर के रियाज़ गांगजी, ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी, द्वापर प्रमोटर्स की एकता जैन और हिमांशु झुनझुनवाला, आजतक चैनल, इंडिया टुडे मैगज़ीन, जागरण डिजिटल के पराग छापेकर, समाजसेविका झिंगुबाई बोलके, लोकेश मुनि सहित कई कॉर्पोरेट कंपनीज को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।