पालघर। तेरापंथ समाज का होली महोत्सव कोकणेरा स्थित ठानी पुरोहिताना में आयोजित किया गया जिसमें बच्चो से लेकर वरिष्ठ श्रावक की उपस्तिथिती रही। सभी का स्वागत सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़ ने किया मुनिश्री जिनेश कुमार जी का पालघर में चातुर्मास के लिए पुज्यप्रवर के प्रति कृतज्ञता प्रेषित की और इस चातुर्मास को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए तन मन धन के साथ सहयोग देने का आह्वान किया। चातुर्मास के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु संगोष्टी का आयोजन किया जिसमें अनेक श्रावक श्राविकाओं ने अपने विचार रखे। मुनिश्री जी के रास्ते की सेवा से लेकर चातुर्मास प्रवेश तक आयोजन हेतु विविध कमिटियों का गठन किया गया। जिसमे युवावों सक्रियता से सभी लोग उत्साहित थे। आभार ज्ञापन सभा मंत्री लक्ष्मीलाल जी राठौड़ ने किया। होली महोत्सव कार्यक्रम सयोजक हितेश बदामिया, दिनेश राठौड़ द्वारा कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता जी बाफना, मंत्री संगम जी बदामिया, तेयुप अध्यक्ष हितेश सिंघवी,अणुव्रत समिति अध्यक्ष देवीलाल जी सिंघवी की कार्यक्रम सफल बनाने हेतु सक्रियता रही।