मुंबई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र जी तातेड के नेतृत्व में मुंबई से आगामी 25 – 26 – 27 मार्च को पूज्य प्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं श्वेत धवल सेना के श्री चरणों में 2023 चातुर्मास पूज्य प्रवर ने जो महती कृपा कर मुंबई मैं फरमाया है , उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने करीब मुंबई तेरापंथ समाज के 100-125 श्रावक -श्राविका के साथ कन्याकुमारी सेवा एवं दर्शन के लिए जा रहे हैं l और जैसा की आप सबको विदित है कि पूज्य प्रवर की रास्ते की सेवा में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई एवं श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के नेतृत्व में मुंबई तेरापंथ समाज के श्रावक समाज पिछली 13 मार्च से आगामी 4 मई तक पूज्य प्रवर की रास्ते की सेवा एवं चौका सत्कार के रूप में लाभ ले रहा है |
कन्याकुमारी पूज्य प्रवर के चरणो में कृतज्ञता ज्ञापन करने हेतु श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्रजी तातेड के साथ सिरियारी संस्थान अध्यक्ष ख्यालीलाल जी श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन अध्यक्ष सुरेंद्रजी कोठारी अणुव्रत समिति अध्यक्ष रमेशजी चौधरी किशनलाल जी डागलिया रमेश जी धाकड़ भंवरलालजी कर्णावत अर्जुनजी चौधरी कमलेशजी बोहरा सलिल जी लोढा बी सी जी भलावत बाबूलाल जी बाफना माणक जी धींग मदनलाल जी तातेड बाबूलाल जी समदरिया नवरत्न जी गन्ना योगेश जी चौधरी डालचंद जी कोठारी शांतिलाल जी बरमेचा विजय जी संचेती मनोहरजी गोखरू भगवतीलाल जी पटवारी प्यारचंद जी मेहता गणपत जी डागलिया देवीलालजी श्री श्रीमाल महेंद्रजी तातेड अमृतजी खाटेड अर्जुनजी सिंघवी अशोक जी तातेड अरविंदजी धाकड़ ताराचंदजी बांठिया नरेशजी परमार पारसजी परमार संपतजी मादरेचा ख्यालीलालजी मादरेचा राजेंद्रजी मुनोट ख्यालीलाल जी कोठारी शांतिलालजी कोठारी नरेशजी मादरेचा सुंदरजी परमार माणकजी डांगी संपतजी चोरड़िया विमलजी सोनी मूलचंदजी लोड़ा रमेशजी धोका इत्यादि महानुभव पधार रहे हैं उपरोक्त व्यवस्था में मुंबई सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान विनोद जी बोहरा विष्णुजी बाफना विजय पटवारी नरेंद्रजी सिंघवी गौतम जी डागा विनोदजी सोलंकी अजयजी डांगी सुनीलजी इनटोदिया इत्यादि लगे हुए हैं l
मुम्बई सभा के नेतृत्व में गुरुशरणं में पहुचेगा तेरापंथ समाज
Leave a comment
Leave a comment