मुंबई: इस होली पर अक्षय कुमार की केसरी का रंग चढ़ ही गया l बॉक्स ऑफ़िस पर बैटल ऑफ सारागढ़ी की कहानी को लेकर बनी इस फिल्म ने पहले दिन की शानदार ओपनिंग की है l फिल्म को 21 करोड़ रूपये से अधिक की ओपनिंग लगी है l
दुनिया के ऐतिहासिक पांच सबसे बड़े युद्ध की घटनाओं में दूसरा स्थान पर मानी जाने वाली अनुराग सिंह निर्देशित इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 21 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। फिल्म ने ओवरसीज में भी शानदार शुरुआत की हैl केसरी को भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l
ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। ‘आज मेरी पगड़ी भी केसरी । जो बहेगा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब ही केसरी’। इस टैग लाइन के साथ आने वाली ये फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी यानि सारागढ़ी का युध्द पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा हैं। इस फिल्म को पहले करण जौहर के साथ सलमान खान भी प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन बाद में वो हट गए।
अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों में ये गोल्ड के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग हैl ये इस साल की अक्षय कुमार की पहली फिल्म है।