जम्मू। श्रद्धालुओं की कम संख्या के कारण कल स्थगित की गयी पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा आज फिर शुरू हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि 306 श्रद्धालुओं का 43वां जत्था आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित गुफा के दर्शन को रवाना हुआ। इस बीच, पुंछ जिले में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर बुढ़ा अमरनाथ की 10 दिन की यात्रा कल शुरू हो गयी। दो दिन में अभी तक 1,300 से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आज रवाना हुए श्रद्धालुओं में से 47 महिलाओं सहित 222 यात्री बालटाल के रास्ते होकर गये हैं, बाकि पारंपरिक पहलगाम के रास्ते से जाएंगे।
जम्मू से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
Leave a comment
Leave a comment