नई दिल्ली: भारत सरकार ने ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ समारोह में किसी भी आधिकारिक प्रतिनिधि को नहीं भेजने का फैसला किया है।
जम्मू-कश्मीर में हुए पुलावामा हमले के बाद से ही भारत ने हर कदम पर पाकिस्तान से नाराजगी जताई है। बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने अपनी जान गवांई थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद ने ली थी।