डोंबिवली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेरापंथ युवक परिषद डोंबीवली द्वारा पं मदन मोहन मालवीय विद्यालय डोंबीवली (वेस्ट) में ध्वजारोहण तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री ललितजी सिंघवी, मंत्री सुरेश जी बैद, मुख्याध्यापक शिक्षकगण, महिला मंडल संयोजिका सरोजजी सिघंवी, सहसंयोजिका पिंकी परमार ने किया।
बच्चों ने शानदार स्वागत किया व प्लास्टिक रोकथाम के बारे में एक नाटिका प्रस्तुत की तेरापंथ युवक परिषद महिला मंडल कन्या किशोर मंडल ने देश भक्ति पर गीतिका प्रस्तुत की श्री विनोद जी सिंघवी ने नवमें अनुशास्ता श्री तुलसी के अवदान अणुव्रत पर बच्चों को संकल्प करवाए व भावाभिव्यक्ति दी। करीब 200 बच्चों में नोटबुक पेन व बिस्कीट वितरण किये गए। अभातेयुप क्षेत्रीय सहयोगी जगदीशजी परमार, भगवतीलाल सोनी, उत्साही तेपूय टीम के कार्यकर्ता दिलीप बडाला, ललित पुनमिया, भरत कोठारी, जीवन सिंघवी, श्रीपाल कोठारी, विकास कोठारी, राकेश परमार, संदीप इडोदिया, संदीप सिघवी, मुकेश कोठारी, हितेश हिरन, प्रमोद इंटोदिया, विकाश मेहता, दिनेश श्रीश्रीमाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। महिला मंडल की भी अच्छी उपस्थिति रही। किशोर मंडल संयोजक संयम बडाला, सह संयोजक तनिश कोठारी. अमन सोनी, कन्या मंडल संयोजिका हिनल बाफना, सह संयोजिका किंजल डांगी, प्रेक्षा बडाला सभी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर तेयुप डोंबिवली ने किया ध्वजारोहरण
Leave a comment
Leave a comment