मुंबई:सलमान खान की लंबी फैन फॉलोइंग है। इसी फैन फॉलोइंग को सलमान की हर फिल्म के सफल होने की गारंटी माना जाता है। हालांकि सलमान की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही हैं। इन फिल्मों में से एक ‘ट्यूबलाइट’ भी है। सलमान की यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी।
इस बारे में बात करते हुए सलमान के कहा कि ईद पर इस फिल्म को रिलीज किया जाना इसके असफल होने का एक बड़ा कारण था। उनके मुताबिक, ईद के मौके पर लोग त्योहार इंजॉय करने के मूड में होते हैं और वह दुखी होने के लिए या रोने के लिए थिअटर्स नहीं जाना चाहते हैं। सलमान ने फिल्म मेकर्स से ईद पर फिल्में नहीं रिलीज किए जाने की भी गुजारिश की है। बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान के अलावा सोहेल खान और ओम पुरी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।