डोंबिवली। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद डोंबीवली जैन विद्या कार्यशाला 14 बोल से 25 बोल तक की कार्यशाला स्थानीय तेरापंथ भवन में 7 अगस्त से तक अनवरत चल रही है। आज कार्यशाला को एक सप्ताह से अधिक समय हो रहे हैं। इसमें सभी बहुत उत्साहपूर्ण बोल के बारे में जिज्ञासा व जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उपासिका बहन श्रीमती किरण कोठारी ने अथक श्रम कर बोल के बारे में गहराई तक चर्चा परिचर्चा कर रही है।