नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार का ठीकरा उसके लोकसभा सांसदों पर फूट सकता है। राज्य के मौजूदा सभी भाजपा सांसदों का टिकट कट सकता है। राज्य इकाई ने केंद्रीय चुनाव समिति को यह सुझाव दिया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं सूत्रों के अनुसार, शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार के लिए सीटों व उम्मीदवार तय करने का पूरा कर लिया गया है। अधिकृत तौर पर अभी घोषणा बाकी है। सूत्रों के अनुसार रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, राजीव प्रताप रूडी व हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव के उम्मीदवार होने की संभावना है। आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद अभी तक राज्यसभा सांसद हैं। वहीं गिरिराज की मौजूदा नवादा की लोकसभा सीट लोजपा के पास चली गई है इसके बाद उनके चुनाव लड़ने को लेकर संशय बरकरार था।
भाजपा ने उत्तराखंड के पांचों उम्मीदवार तय कर लिए हैं। टिहरी, हरिद्वार और अल्मोड़ा सीटों पर मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया जा रहा है। जबकि पौड़ी और नैनीताल सीटों पर मौजूदा सांसदो के टिकट काटे गए हैं। पार्टी एक-दो दिनो में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। पिछली बार भाजपा ने पाचों सीटें जीती थीं। पर पौड़ी से सांसद बी सी खंडूरी ने इस बार चुनाव न लड़ने की बात कही थी। .
केंद्रीय चुनाव समिति के सामने राज्य इकाई ने सभी सांसदों की जगह नए चेहरे देने व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया है। इसमें कुछ विधायक व पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं। चुनाव समिति ने सभी सीटों के लिए नए नाम देने को कहा है। छत्तीसगढ़ में बीते दो आम चुनाव में भाजपा के खाते में राज्य की 11 सीटों में से दस आती रही हैं। इस बार सभी मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को हुई दूसरी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगाव से, विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल को रायपुर से, विधानसभा चुनाव हारने वाले अमर अग्रवाल को बिलासपुर से व प्रेम प्रकाश पांडे को दुर्ग से टिकट देने का प्रस्ताव है।
राजस्थान में आधे चेहरे नए होंगे : केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के लिए भी नामों पर भी चर्चा हुई है। लगभग आधे सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर अभी स्थिति साफ नहीं है। उत्तर प्रदेश के नामों पर अभी चर्चा होनी बाकी है।
रविशंकर प्रसाद लड़ सकते हैं चुनाव, गिरिराज को दूसरी सीट से मिल सकती है टिकट
Leave a comment
Leave a comment