चेन्नई। संस्था शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के प्रतिनिधि सम्मेलन के समापन सत्र के अवसर पर परम पावन महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की पावन सन्निधि में महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुम्बई के सदस्य अशोक तातेड, अरविंद धाकड़, सुरेन्द्र कोठारी, राजेंद्र मुणोत, तनसुख चोरड़िया, महावीर कोठारी को प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदत उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चेन्नई के माधावरम स्थित महाश्रमण समवशरण में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज बेताला, महामंत्री विनोद बैद, सह मंत्री रमेश सुतरिया के हाथों स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
2018-08-18