मुंबई। टाईल उद्योग के अग्रणी ब्रांड, क्यूटोन ने ‘आइमर्बल’ की विशाल श्रृंखला की है जिसका आकार 12 फीट/4 फीट है। क्यूटोन के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने इस श्रृंखला का उद्घाटन करते हुए भरोसा जताया कि इसे निर्माण के क्षेत्र में पसंद किया जाएगा। इस श्रंखला के प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का हिस्सा बनने पर अग्रवाल ने गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रह भारतीय टाईल उद्योग में नई क्रांति ला देगा। इस उत्पाद का निर्माण कंपनी गुजरात में यूरोपियन टेक्नाॅलाॅजी पर आधारित दुनिया के पहले एवं अत्याधुनिक प्लांट में करेगी। अग्रवाल पिछले दो सालों से लगातार क्यूटोन से जुड़े। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, ‘‘जब क्यूटोन हो साथ, हर लम्हे में है कुछ बात‘‘। इस अवसर पर क्यूटोन के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मंगलूनिया भी मौजूद थे।