मुंबई (ईएमएस)।नवोदित अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ अब तक 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। गत दिनों मुंबई में इस कामयाबी का जश्न मनाया गया। पार्टी में जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर तो शामिल हुईं, लेकिन पार्टी से ईशान खट्टर के भाई शाहिद कपूर नदारद थे। फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहिद कपूर ने ‘धड़क’ की सक्सेस पार्टी में अपनी गैर-मौजूदगी के बारे में बेबाकी से मगर मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने आज सुबह ही उसे मैसेज किया… मैंने इंस्टाग्राम पर फोटो देखी कि ‘धड़क’ की कोई सक्सेस पार्टी हुई है, तो मैंने उसे कहा कि ‘थैंक्स पर लेटिंग मी नो’, तो उसने कहा कि ‘नो ब्रो, मैं इस बात को लेकर श्योर नहीं था कि मैं पार्टी में किसी को बुलाना चाहता हूं या नहीं।” शाहिद ने ‘धड़क’ के प्रमोशन के दौरान ईशान खट्टर के साथ किसी भी प्रमोशनल इवेंट पर नजर नहीं आने ने सवाल पर तपाक से कहा, ‘उसने मुझे बुलाया ही नहीं।”शाहिद ने ईशान की तारीफ करते हुए कहा, “मैं बस इतना ही कहूंगा कि ईशान इतना अच्छा एक्टर है कि उसे मेरे सपोर्ट की जरूरत नहीं है और वो मेरे बिना ही ठीक है।” शाहिद ने आगे कहा, “जब धड़क का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो मैं टिहरी (उत्तराखंड) में ‘बत्ती गुल और मीटर चालू’ की शूटिंग कर रहा था। मैं लोकेशन की तरफ ड्राइव कर रहा था। वहां का मोबाइल नेटवर्क बहुत खराब है और मैं फिल्म का ट्रेलर देखने की कोशिश कर रहा था। बाद में फिर मेरी उससे बात हुई थी।”