भायंदर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापन्थी सभा मुम्बई के तत्वावधान में भायंदर ज्ञानशाला में साध्वी श्री अणिमा श्री जी, मंगल प्रज्ञा जी आदि साध्वी वृंद के सानिंध्य में सारणा- वारणाके लिए मुंबई ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन जी चपलोत के निर्देशन में सहसंयोजिका श्रीमती अनिता जी परमार एवं विभागीय संयोजिका श्रीमती राजश्रीजी कच्छारा सारणा वारणा के लिए भायंदर पधारे। मुख्य अतिथि मुम्बई सभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रजी तातेड़, मंत्री श्री विजय जी पटवारी और उपाध्यक्ष श्री विनोद जी बोहरा, ज्ञानशाला की परामर्शक श्रीमती भाग्यवती जी कच्छारा की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
साध्वी श्री अणिमाश्री जी ने अपना प्रेरणा प्रदान करते हुए आगामी 2023 में परम पूज्य गुरुदेव के चातुर्मास की घोषणा मुम्बई महानगर के लिए हुई इस संदर्भ में ज्ञानशालाओ और प्रशिक्षिकाओ को भी अपनी गुणवत्ता व संख्या का विकासकरना है ।इसी के साथ साध्वी डॉ .मंगल प्रज्ञा ने अपने उध्बोधन में फरमाया कि – ज्ञानशाला हफ्ते में दो बार शनिवार और रविवार दोनों दिन चलाई जाए जिससे तेरापंथ समाज के सभी बच्चों को ज्ञानशाला में आने का मौका मिल सकता है ।ज्ञानशाला में क्रिएटिविटी का विकास हो ।बच्चों को आकर्षक गिफ्ट मिले ताकि बच्चा कहीं ओर न जाकर अपनी ज्ञानशालाओं में ही आए । मुंबई सभा के अध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र जी तातेड़ ने ज्ञानशालाओ को संबोधित करते हुए कहाकि जहां भी मुंबई सभा की आवश्यकता है वह तैयार खड़े हैं ज्ञानशालाओ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । श्रीमती सुमन जी ने त्यागकार्ड का महत्व बताते हुए बच्चों को रोज छोटे-छोटे त्याग व संकल्प करने की प्रेरणा दी श्रीमती अनीता जी ने बच्चों को आध्यात्मिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल खेलाए व राजश्रीजी ने बच्चों को भगवान के मोबाइल नंबर याद दिलाए और बच्चों को छोटे-छोटे जनरल नॉलेज के सवाल पूछे। भायंदर महिला मंडल की संयोजिका सुमन जी नाहटा ने प्रशिक्षिकाओ के श्रम की सराहना की तथा अभिभावकों को प्रेरणा दी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को ज्ञानशाला भेजे।
कार्यक्रम में संयोजिका श्रीमती चंदा कोठारी संयोजिका श्रीमती रेखा खाब्या की उपस्थिति के साथ स्थानीय सभा, तेयुप ,महिला मंडल , ज्ञानशाला संयोजक, ज्ञानशाला प्रशिक्षक ,ज्ञानार्थी एवं अभिभावकों की अच्छी उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती संगीता हिंगड़ ने किया।
भायंदर में सारणा -वारणा हेतु पहुंचे लोग
Leave a comment
Leave a comment