मुंबई। महावीर इंटरनेशनल को मुंबई जीतो उड़ान द्वारा अवॉर्ड 2019 देकर महावीर इंटरनेशनल द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं को मान्यता दी है और एक्सीलेंट कैटेगरी के एनजी ओ को और मान्यता देकर जीतो ने बता दिया कि वह सामाजिक मूल्यों का भी उतना ही आदर करती है जितना व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र को।
महावीर इंटरनेशनल का यह पुरस्कार जीतो के प्रेसिडेंट श्री शांतिलाल कावड़ द्वारा इंटरनेशनल अपेक्स प्रेसिडेंट वीर सीए वी एस बापना ने स्वीकार किया । महावीर इंटरनेशनल के फाउंडर चेयरमैन ,विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने एग्जी यूशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर स्टाल्स वालों को शुभेच्छा दी। इटरनेशनल मुंबई के चेयरमैन अशोक मेहता ,वीर धीरज कोठारी, वीर चंदनमल बेद,वाशी चेयरमैन टी सी बाफना, धर्मेन्द्र श्रीमाल, बलवंत चोरड़िया, अनिल छाजेड़, अविनाश सियाल, निशांत सरुपरिया, वीर शांति लाल कोचर,वर्षा बैद ज़ोन चेयरमैन सतीश सुराणा ,जयंत बागरेचा, डॉ कानूनगो,डॉ नेमीचंद छाजेड़,सुरेश बाफना,प्रदीप अलैया,महावीर इटरनेशनल एमआईडीएम वीर भंवरलाल छाजेड़ भी उपस्थित रहे । साथ में विराए की भूमिका भी कम नहीं रही वीरा जयश्री बापना, चंद्रा मेहता, वीरा सुवा छाजेड़,ज्ञान बाफना और सावित्री कोचर भी उपस्थित रहीं जिनका उत्साह भी देखने लायक बनता था।
जीतो की उड़ान एग्जीबिशन कार्यक्रम बड़ा ही सफल रहा जिसमें लाखों लोगों को भाग लेकर अपने अपने व्यवसाय को प्रोमोट करने का सुअवसर मिला।ज्वेलरी स्टॉल भी आकर्षन का केंद्र रही जहा विभिन्न प्रकार की डिजाइंस का प्रदर्शन कर महिलाओं को बहुत ही आकर्षित किया।
जेसीएएफ टीम ने भी बहुत बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी स्टॉल लगाई । जेसीएएफ के प्रेसिडेंट शांतिलाल कोचर,वाइस प्रेसिडेंट के बी कोठारी , पीआरओ टी सी बाफना ,पुनीत मेहता,विराग शाह,सारिका शाह,विवेक शाह,पीयूष छाजेड़ संतोष दोषी आदि आदि उपस्थित रह कर एग्जीबिशन का आनंद उठाया। अन्यो में महावीर कोठारी प्योर वन वॉटर ट्रीटमेंट,सोल्यूशन ,अरिहंत सुपर स्ट्रक्चर्स लि.के चेयरमैन, अशोक छाजेड़, भूमिराज ग्रुप के चेयरमैन भूपतभाई शाह ,डायरेक्टर अमन शाह ,महावीर बिल्डर्स के चेयरमैन भंवरलाल छाजेड़ आदि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जो जीतो उड़ान के ही प्रमुख स्तंभकार भी थे जिन्होंने इतने बडे प्रोग्राम को सफलता पूर्वक संपन्न करवा कर ही अंजाम दिया जो सराहनीय है।
महावीर इंटरनेशनल को मिला जीतो सेवा अवॉर्ड
Leave a comment
Leave a comment