अन्नाद्रमुक की करिश्माई नेता रही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जीवनी पर तमिल, तेलुगू और हिन्दी में बनने वाली फिल्म के निर्माण की उनके जन्मदिन 24 फरवरी को की जायेगी। फिल्म के निर्मातांओं की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ” जयललिता उन कुछ क्षेत्रीय नेताओं में से एक थी जाे भारतीय राजनीति में एक ताकत बनकर उभरी। उनकी जीवनी समूचे विश्व की महिलाओं के लिए प्रेरणास्पद है। यह फिल्म सिनेमा और राजनीति में उनके योगदान को एक श्रद्धांजलि होगी।” विबरी मीडिया की निदेशक एवं सिमा अध्यक्ष वृंदा प्रसाद अदुसुमिल्ली ने बताया कि हम फिल्म निर्माण की शुरूआत 24 फरवरी को सुश्री जयललिता के जन्मदिन पर करेंगे तथा इसका ‘फर्स्ट लुक’ भी इसी दिन जारी किया जाएगा।