मुम्बई। महावीर इंटरनेशनल वाशी के चेयरमैन वीर टी सी बाफना श्री महावीर कोठारी की जीतो की उड़ान एग्जीबिशन में स्थापित “प्योर वन वॉटर ट्रीटमेंट सोल्यूशन ” शॉप स्टॉल पर विजिट किया एवम् सफलता की शुभकामना अर्पित की। साथ में
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के फाउंडर चेयरमैन विधायक वीर मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी पैंफलेट का अवलोकन कर विमोचन किया एवम् महावीर कोठारी को हार्दिक शुभेच्छा डी । माननीय वीर चंदन मल बैद और डॉ नेमीचंद छाजेड़ ,वीर सीए
टी सी बाफना व सुरेश बाफना ने भी महावीर इंटरनेशनल की स्टॉल पर भी विजिट कर “ऑर्गन डोनेशन “अभियान की सफलता हेतु स्टॉल इंचार्ज प्रदीप को प्रेषित की जिन्होंने कई दानदाताओं को इस अभियान में जोड़ा।
जीतो की उड़ान सफल रही।
“प्योर वन वॉटर ट्रीटमेंट सोल्यूशन स्टॉल” पर विजिट
Leave a comment
Leave a comment