मुंबई: सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाईजी दबंग का तीसरा भाग शुरू होने में वक्त लग रहा था क्योंकि सलमान खान अपने दूसरे निर्माताओं की फिल्मों को पूरा करना चाहते थे लेकिन अब बाकी काम ख़त्म तो दबंग फिर मैदान में आ रहा है। दबंग 3 का पहला शेड्यूल इस साल अप्रैल महीने से शुरू होगा और फिल्म को दिसंबर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
सलमान खान ने दुबई में द-बंग टूर के दौरान ख़बर की पुष्टि कर दी है l उन्होंने बताया है कि एक अप्रैल को दबंग फ्लोर पर जायेगी और फिल्म को इस साल दिसम्बर में रिलीज़ कर दिया जाएगा l सलमान खान ने डेट नहीं बताई लेकिन फिल्म अगर 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर आती है तो उसका टकराव रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र से होगा जो सचमुच बिग क्लैश है l सलमान की भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी l
दबंग की लोकेशन देखने के काम फाइनल कर लिया गया है। साथ ही बाकी की स्टार कास्ट भी। दबंग 3 में भी सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा होंगी। सलमान एक साल में दो फिल्मों के जरिये वो बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं जो ट्यूबलाईट और रेस 3 की उम्मीद से कम कमाई की वजह से डांवाडोल हो गई थी।
इस साल सबसे पहले सलमान खान की भारत आएगी, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और दिशा पाटनी हैं। अली अब्बास ज़फर की ये फिल्म कोरिया की फिल्म ओड टू फादर का रीमेक है। सलमान खान की पिछली दोनों दबंग फिल्मों में से एक को अभिनव कश्यप और दूसरे को उनके भाई अरबाज़ ने डायरेक्ट किया था लेकिन बार दबंग का निर्देशक बदल दिया गया है। प्रभुदेवा इस बार डायरेक्ट करेंगे ,जिन्होंने साल 2009 में सलमान खान को फिल्म वांटेड में डायरेक्ट किया था और उसी फिल्म के बाद से सलमान खान की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उसके बाद से वो सफलता की सीढ़ी चढ़ते ही गए l
दरअसल निर्देशक बदलने के संकेत सलमान खान ने दो साल पहले ही दे दिया था. एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान सलमान ने बताया था कि जब हम दबंग 3 की शुरुआत की तैयारी कर रहे थे तो अरबाज़ ने उन्हें कहा कि वो दबंग 3 को सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे , डायरेक्ट नहीं। तब सलमान ने उनसे कहा था कि ठीक है फिर हम कोई अच्छा निर्देशक ढूंढ लेंगेl सलमान ने उसी दौरान ये भी बता दिया था कि सोहेल बहुत ही कूल डायरेक्टर हैं और अरबाज़ हाईपर l
सलमान खान की दबंग 3 को लेकर हो गया फैसला
Leave a comment
Leave a comment