नई दिल्ली: डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन राहत मिली, लेकिन पेट्रोल के दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. पिछले चार दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर वृद्धि दर्ज की गई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे और चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, लेकिन चारों महानगरों में डीजल के दाम में नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.71 रुपये, 74.79 रुपये, 78.33 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 67.06 रुपये और 68.85 रुपये प्रति लीटर, 70.25 रुपये और 70.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | ₹72.71 | ₹67.06 |
मुंबई | ₹78.33 | ₹ 70.25 |
कोलकाता | ₹74.79 | ₹68.85 |
चेन्नई | ₹75.52 | ₹70.87 |
नोएडा | ₹72.12 | ₹66.08 |
गुरुग्राम | ₹72.66 | ₹66.19 |
पेट्रोल और डीजल की नई कीमत रोजाना सुबह 6 बजे से लागू होती है. तेल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद इसे तय करती हैं. चूंकि कच्चे तेल का हम आयात करते हैं, इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में जो बदलाव होता है उसका असर यहां दिखाई देता है. जानकारी के लिए बता दें, कि पेट्रोल की कीमत जो आप चुकाते हैं उसमें 55.5 फीसदी टैक्स के रूप में होता है वहीं डीजल पर आप 47.3 फीसदी टैक्स चुका रहे होते हैं.