नई दिल्ली: #MainBhiChowkidar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी चौकीदार वाली छवि को एक बार फिर सामने रखा है। उन्होंने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है।’ यह बात उन्होंने शनिवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी करने के साथ लिखी।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं अकेला नहीं हूं। हर वो इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और समाजिक बुराईयों से लड़ रहा है वह भी चौकीदार है। हर वो इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वह चौकी दार है। आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidar)
इस वीडियो की थीम ही ‘#MaiBhiChowkidar हूं’ है। वीडियो में ‘मैं भी चौकीदार हूं’ के साथ देशभर के कोने-कोने से लोगों को दिखाया गया है। गाने की एक पंक्ति झूठ पर प्रहार करती है, वो पंक्तियां इस प्रकार हैं- झूठ के कपाल पर सत्य का प्रहार हूं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर खुद को देश का चौकीदार बता चुके हैं। उन्होंने अपने कई भाषणों में कहा है कि वो देश के चौकीदार हैं और उनके रहते देश में भ्रष्टाचार नहीं हो सकता।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए उनकी इसी चौकीदार वाली छवि को चुनते हैं। पिछले लंबे वक्त से वह ‘चौकीदार चोर है’ कह कर पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं। अब देखना होगा कि पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ वीडियो का राहुल गांधी कैसे जवाब देते हैं।
आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है:प्रधानमंत्री मोदी
Leave a comment
Leave a comment