नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों के बीच शुक्रवार को गठबंधन का ऐलान हो गया। अपना दल को प्रदेश में दो सीटें दी गई हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अपना दल उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी। अमित शाह ने जानकारी दी कि दूसरी सीट पर कौन लड़ेगा, इसपर दोनों नेता बैठकर चर्चा करेंगे।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के संकल्प के साथ बीजेपी-अपना दल गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ साथ लड़ेगा
इससे पहले अद (एस) की संरक्षिका केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने फरवरी के अंत में अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी ऩड्डा भी उपस्थित थे। आशीष पटेल ने बताया था कि उन्होंने अपनी बातें अमित शाह के सामने रख दी हैं।
2 सीटों पर चुनाव लड़ेगा अपना दल, बीजेपी के साथ फिर किया गठबंधन
Leave a comment
Leave a comment