मुम्बई। परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री अणिमाश्रीजी एवं साध्वी श्री मंगलप्रज्ञाजी के सान्निध्य में दक्षिण मुम्बई में एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है ।
इस अनुपम शिविर में प्रख्यात प्रेक्षाध्यान साधक के . सी. जैन (IRS) दिल्ली से अपनी टीम के साथ शिविरार्थीओ को प्रशिक्षण देने आ रहे है । ध्यान कायोत्सर्ग अनुप्रेक्षा के प्रयोगों के साथ STRESS , DIABETES, HEART, B.P., THYROID, KIDNEY, LIVER, आदि के रोगों की प्रेक्षाध्यान के द्वारा कैसे चिकित्सा करें, इस पर विशेष प्रशिक्षण रहेगा ।
इस कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था में आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन के पदाधिकारी, दक्षिण मुम्बई तेरापंथ युवक परीषद, एवं तेरापंथ महिला मंडल दक्षिण मुम्बई कार्यकर्ता का अथक परिश्रम लग रहा है । मीटिंग में किशनलाल डागलिया गणपत डागलिया, रवि दोषी, धनपत बैद, अशोक धींग,नितेश धाकड़, देवेंद्र डागलिया, पवन बोलिया,अशोक बरलोटा , प्रदीप ओस्तवाल, पुरण चपलोत, विनोद बरलोटा,दीपक सुराणा, महावीर ढेलरिया, महिला मंडल से लतिका डागलिया, वंदना वागरेचा, आशा कच्छारा, गुंजन सुराणा आदि उपस्थित थे ।
प्रेक्षा ध्यान स्वास्थ्य शिविर 19 अगस्त 2018 रविवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रखा गया है । ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ ले। यह जानकारी तेयुप दक्षिण मुंबई के मीडिया प्रभारी नितेश धाकड़ ने दी