नई दिल्ली:भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के नौवें और दुनिया के 31वें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (13 मार्च) को पांचवें वनडे में 46 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच (India vs Australia) दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है।
रोहित शर्मा ने 200वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ। विराट कोहली 175 और एबी डिविलियर्स 182 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। सौरव गांगुली ने भी 200 पारियों में 8000 वनडे रन पूरे किए थे।
रोहित शर्मा से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में 8000 रन पूरे किए, उनमें सचिन तेंदुलकर (18426) , सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), विराट कोहली (10843), महेंद्र सिंह धौनी (10500), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं।
बता दें कि दिल्ली में खेले जा रहे पांचवे वनडे मैच में रोहित शर्मा 56 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। एडम जांपा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने रोहित को स्टंप किया। रोहित ने 89 गेंदों में 4 चौकों के साथ 56 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने इस वनडे मैच में अपना 41वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, यह रोहित शर्मा की काफी धीमी फिफ्टी है। उन्होंने 41वां अर्धशतक जड़ने के लिए 73 गेंदे खेलीं।
ख्वाजा का शतक, ऑस्ट्रेलिया का चुनौतीपूर्ण स्कोर
उस्मान ख्वाजा के सीरीज में दूसरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पारी के दूसरे चरण में लड़खड़ाने के बावजूद भारत के खिलाफ नौ विकेट पर 272 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ख्वाजा ने 106 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। उन्होंने कप्तान एरोन फिंच (43 गेंदों पर 27 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 76 और पीटर हैंड्सकॉम्ब (60 गेंदों पर 52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दस ओवर में 70 रन बनाए, लेकिन इस बीच पांच विकेट भी गंवाए।
अगर फिरोजशाह कोटला के रिकॉर्ड को देखें तो भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। इस मैदान पर केवल दो अवसरों पर 250 रन से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया गया। आाखिरी बार विश्व कप 1996 में श्रीलंका ने यह कारनामा किया था।