पुलवामा:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने बुधवार को पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी की हत्या (Killed) कर दी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से दी है।
वहीं, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने से ग्रेनेड समेत गोला-बारूद और हथियार बरामद किए थे और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने कुलगाम जिले में यारीपोरा क्षेत्र के एक घर में आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और वहां से ग्रेनेड समेत गोला बारूद एवं हथियार बरामद किए।
उन्होंने बताया कि यारीपोरा निवासी मोहम्मद अय्यूब राठेर को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।