श्रीनगर:दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार शाम हुई मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पुलवामा के पिंगलिश गांव में रविवार शाम हुई मुठभेड़ के बाद से ही यहां तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को रविवार शाम पुलवामा के पिंगलिश गांव में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना के 42 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने यहां आतंकियों की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
घेराबंदी सख्त होता देख आतंकियों ने इलाके में गोलीबारी कर भागने की कोशिश की, लेकिन सेना ने उनके इस प्रयास को नाकाम करते हुए इन्हें एक मकान में घेरकर काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। इस कार्रवाई के बाद यहां तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जिसके बाद से यहां बडे़ स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं एहतियात के तौर पर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके अलावा यहां पर इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगाई गई है।
पुलवामा के पिंगलिश गांव में सेना की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
Leave a comment
Leave a comment