अदिस अबाबा:इथिओपिया प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि इथिओपिया एयरलाइंस का एक विमान नैरोबी जाते हुए क्रैश हो गया है। रविवार सुबह पीएम कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जिस दौरान यह हादसा हुआ बोइंग 737 अपने नियमित उड़ान पर था। इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। विमान में 8 क्रू मेंबर सहित 157 लोग सवार थे।
एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इथिओपिया की राजधानी अदिस अबाबा से उड़ान भरने के बाद प्लेन क्रैश हो गया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी कि यह दुर्घटना कहां हुई है।
इथिओपिया एयरलाइंस के मुताबिक, ‘बोइंग 737-800MAX ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर अदिस अबाबा से उड़ान भरा और करीब 6 मिनट बाद 8 बजकर 44 मिनट पर विमान से हमारा संपर्क टूट गया। तलाशी और राहत अभियान जारी है। फ्लाइट में 149 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे, लेकिन अभी हम विस्तृत ब्यौरे का इंतजार कर रहे हैं।’
इथिओपिया एयरलाइंस का विमान क्रैश, 8 क्रू मेंबर सहित 157 लोग सवार
Leave a comment
Leave a comment