नई दिल्ली:क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने एक सर्वेक्षण के बाद आए नतीजों की घोषणा करते हुए बताया है कि 86 प्रतिशत क्रिकेट प्रशंसक सीमित ओवर की तुलना में टेस्ट मैच देखना पसंद करते हैं। एमसीसी ने ‘एमसीसी टेस्ट क्रिकेट सर्वे’ कराया जिसमें 100 देशों के करीब 13,000 प्रशंसकों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि बीते दिनों में इस बात पर चर्चा होती रही है कि टेस्ट क्रिकेट के प्रति फैंस का लगाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और इसके लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।
आईसीसी के सर्वे में भी 70 प्रतिशत लोगों ने टेस्ट क्रिकेट को बताया था पहली पसंद
सर्वे में शामिल प्रतिभागियों में से 86 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे खेल के पांच दिवसीय प्रारूप को देखने को तरजीह देंगे जिसके बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय, ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 का नंबर आता है। एमसीसी ने कहा, ‘यह शानदार है कि टेस्ट क्रिकेट प्रशंसकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है।’ पिछले साल भी आईसीसी ने एक और सर्वे कराया था जिसमें (19,000 प्रतिभागियों में से) करीब 70 प्रतिशत ने टेस्ट क्रिकेट का समर्थन किया था। इस सर्वे के बाद क्रिकेटर्स सीमित ओवरों की बजाए टेस्ट क्रिकेट मो तरजीह देने के लिए प्रेरित होंगे।
वनडे और टी20 नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट है 86% फैंस की पहली पसंद
Leave a comment
Leave a comment