मुंबई। गैरसरकारी संस्था ह्युमनिटी फाउंडेशन ने स्थापना के बाद अपना पहला स्वतंत्रता दिवस मीरा रोड में गरीब बच्चों के बीच मनाया। इस मौके पर फाउंडेशन द्वारा उन बच्चों के बीच फल, गुब्बारे व तिरंगे का वितरण किया गया। इस मौके पर एनजीओ की चेयरमैन हुमैरा खान के नेतृत्व में समीना शेख सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि ह्युमनिटी फर्स्ट फाउंडेशन नामक इस एनजीओ का गठन हाल ही में किया गया जिसमें कुछ सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार जुड़े हुए हैं। इंसानियत को अपना पहला कर्तव्य के उद्देश्य से शुरू किए इस गैरसरकारी संस्था की चेयरमैन हुमैरा खान जिसमें अन्य 6 लोग जुड़े हुए हैं, जो अलग-अलग पेशे से हैं लेकिन सभी का उद्देश्य एक है।
‘ह्युमनिटी फर्स्ट फाउंडेशन’ ने गरीब बच्चों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस
Leave a comment
Leave a comment