सूरत:गुजरात से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के पार्टी छोड़ने की सभी खबरों पर विराम लगा दिया है। अल्पेश ठाकोर ने शनिवार को कहा है कि मैं अपने लोगों लिए लड़ाई जारी रखूंगा। मैं कांग्रेस में रहूंगा और कांग्रेस का समर्थन करता रहूंगा। आपको बता दे कि ठाकोर ने शुक्रवार को दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और पार्टी के गुजरात प्रभारी राजीव सातव से मुलाकात भी की थी। इस बैठक के बाद वह गुजरात लौट गए थे और उन्होंने कहा था कि वह कल (शनिवार को) अपनी बात विस्तार से रखेंगे।
गुजरात में शुक्रवार को कांग्रेस दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसमें तीन बार से जूनागढ़ जिले के माणावदर सीट के विधायक रहे अहिर समुदाय के दिग्गज नेता जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार को पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए। जबकि शाम को सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा सीट के विधायक कोली समुदाय के परसोत्तम साबरिया ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भी इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल होने की बात कही। ज्ञातव्य है कि साबरिया लघु सिंचाई विभाग के एक घोटाले के आरोपी है और हाल में इस मामले में जेल में भी थे। उन्होंने कहा कि वह बेहतर ढंग से विकास के काम से जुड़ने के लिए कांग्रेस से अलग हो रहे हैं।
इससे पहले 54 वर्षीय चावड़ा ने गुजरात के प्रदेश मुख्यालय पर भगवा अंगवस्त्र धारण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को ईमेल के जरिये भेज दिया है। आपको बता दें कि चावड़ा तथा पूर्व में विधायक रहे उनके पिता पेथलजी चावड़ा को मूल कांग्रेसियों में शुमार किया जाता रहा है। उन्होंने शुक्रवार दोपहर अचानक विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी से उनके आवास पर मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने त्यागपत्र में इस्तीफे के लिए कोई कारण नहीं बताया। समझा जाता है कि चावड़ा को जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है 2017 के उत्तरार्द्ध में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी। अब तक इसके चार विधायक, कुंवरजी बावलिया, आशाबेन पटेल, चावड़ा और साबरिया त्यागपत्र दे चुके हैं, जबकि एक विधायक भगवान बारड को खनिज चोरी के एक मामले में सजा होने के बाद सदन से अयोग्य ठहरा दिया गया है। अब पार्टी विधायकों की संख्या घट कर 72 रह गयी है। बीजेपी के 100 विधायक हैं।
मैं कांग्रेस में रहूंगा और कांग्रेस का समर्थन करता रहूंगा:अल्पेश ठाकोर
Leave a comment
Leave a comment