श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सेना के एक जवान के अगवा होने को रक्षा मंत्रालय ने झूठा बताया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जवान पूरी तरह से सुरक्षित है। आपको बात दें कि इससे पहले यह कहा गया था कि सेना के जवान मोहम्मद यासीन भट को काजीपोरा चादुरा स्थित उनके घर से संदिग्ध आतंकियों ने अपहरण कर लिया है।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सेना के जवान (मोहम्मद यासीन भट) को आतंकियों द्वारा अपहरण की खबर पूरी तरह से गलत है। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह भी गलत है। इतना ही नहीं रक्षा मंत्रालय ने ऐसी सभी अटकलबाजियों से दूर रहने को कहा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को यह खबर आई थी कि मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में मोहम्मद यासीन भट 26 फरवरी से 31 मार्च तक की छुट्टियां बिताने घर आए हुए थे। इस दौरान जवान यासीन भट का अपहरण कर लिया गया। वह सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री से जुड़े हुए हैं।
मई में आतंकियों ने की थी एक जवान की हत्या
मई, 2017 में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। तब लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने अखनूर से एक जवान का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। वह छुट्टियां मनाने घर आए थे। एक शादी समारोह में वह शामिल होने गए थे, जहां से आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था और गोलियों से छलनी कर कत्ल कर दिया था।