नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब के मोगा में गुरुवार को हुई रैली में नवजोत सिंह सिद्धू को वक्ता के तौर पर शामिल न किए जाने पर विवाद छिड़ गया है। सिद्धू ने कहा है कि साल 2004 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में बोलने से रोका गया था, उसके बाद पहली बार है कि जब उन्हें स्पीच नहीं देने दी गई।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर मैं राहुल गांधी की रैली में बोलने के लिए सही नहीं हूं तो मैं एक वक्ता और कैंपेनर के रूप में भी पर्याप्त नहीं हूं। यह मेरे नियंत्रण में नहीं है कि मुझे बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है या नहीं। लेकिन इसने मुझे मेरी जगह दिखा दी है। साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी से कौन हैं जो आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करेंगे।