मुंबई। वेब सिरीज ‘मेड इन हेवन’ मुंबई में लांच कर दिया गया। यह वेब सिरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 मार्च से देखा जा सकता है। इसे मशहूर निर्माता जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा बनाया गया है तथा इसके को प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर हैं। मुंबई के जे डब्ल्यू मेरियट होटल में आयोजित लांचिंग कार्यक्रम में निर्माता जोया अख्तर, रीमा कागती, रितेश सिधवानी सहित अमेजॉन प्राइम वीडियो के शीर्ष अधिकारी व सिरीज की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।
टाइगर बेबी और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा बहुप्रतीक्षित अमेज़ॅन प्राइम ओरिजिनल सीरीज़ ‘मेड इन हेवन’ 8 मार्च 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह शो दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर तारा और करण की कहानी पर आधारित है। उनकी कहानियां एक शानदार शादी के मौसम में सामने आती हैं। परंपरा के रूप में बड़ी मोटी भारतीय शादियों की पृष्ठभूमि के खिलाफ आधुनिक आकांक्षाओं के साथ कई रहस्य और असंख्य झूठ सामने आते हैं। यह वेब सिरीज 200 देशों में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
‘डेल्ही बैली’ और ‘रन’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के छाप छोड़ने वाले विजय राज ‘मेड इन हेवन’ के जरिए वेब की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसमें विजय राज लीड रोल में नजर आएंगे। सिरीज में विजय राज के अलावा काल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, जिम सर्भ, श्वेता त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, अमृता पुरी, और मनजोत सिंह जैसे कई चर्चित कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
वेबसिरीज के लांचिंग के मौके पर अमेजॉन स्टूडियो की हेड जेनिफर साल्के, अमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर व कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम, इंडिया क्रिएटिव डेवलपमेंट हे़ड अपर्णा पुरोहित, एक्सेल मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, क्रिएटर्स जोया अख्तर एवं रीमा कागती सहित ‘मेड इन हेवन’ की स्टार कास्ट मौजूद थी।
वेब सिरीज ‘मेड इन हेवन’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 मार्च से
Leave a comment
Leave a comment