मुंबई:टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो आज कल छाया हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भी शो बरकरार है, लेकिन इसी बीच शो के स्टार चंदन प्रभाकर ने कुछ ऐसा कह दिया कि फैन्स भी चौंक गए हैं। दरअसल, चंदन ने महाशिवरात्रि के मौके पर एक तस्वीर शेयर की जिस पर फैन्स ने खूब कमेंट्स किए। इसी बीच कुछ फैन्स ने उनसे कहा कि वो शो में नजर क्यों नहीं आ रहे हैं और कब वो वापस शो में आएंगे।
तो चंदन ने उनको रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं जानबूझ कर शो से गायब नहीं हूं। शायद मेरा किरदार और मेरी एक्टिंग काम नहीं कर रही है इसलिए शो मेकर्स मुझे एपिसोड में नहीं ले रहे हैं।’
चंदन के इस कमेंट को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्माताओं ने उन्हें शो से कुछ दिनों के लिए बाहर कर दिया है। बता दें कि चंदन, कपिल शर्मा के को-स्टार के साथ-साथ उनके दोस्त भी हैं। वह कपिल के बहुत पुराने को-स्टार हैं। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा के समय भी चंदन शो का प्रमुख हिस्सा थे।
कपिल शर्मा शो से मिसिंग हैं चंदन प्रभाकर
Leave a comment
Leave a comment