नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के राफेल विमान सौदे (Rafale Deal) को लेकर गुरुवार सुबह की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने पूछा है कि क्या राहुल गांधी पाकिस्तान पर विश्वास करना चाहते हैं? रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे राहुल गांधी के झूठ की पूरी तरह से निंदा करते हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी भारतीय वायुसेना पर विश्वास नहीं करते हैं, वे सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं करते हैं। वे कैग पर भी विश्वास नहीं करते हैं। तो क्या वे पाकिस्तान पर विश्वास करना चाहते हैं? उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अनजाने में या जानबूझकर कर राफेल कॉम्पटीटर के हाथों में खेल रहे हैं।’
मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक नई लाइन सामने आई है-गायब हो गया। दो करोड़ रोजगार गायब हो गया। किसानों के बीमा का पैसा गायब हो गया। 15 लाख रुपया गायब हो गया। अब राफेल की फाइलें गायब हो गईं।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्याय सबके लिए होना चहिए। एक तरफ आप कह रहे हैं कि कागज गायब हो गए हैं। इसका मतलब है कि ये सच्चे हैं। इन कागजों में साफ है कि पीएम ने समानांतर बातचीत की है। इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल की आपूर्ति समय पर नहीं हुई।
राहुल के आरोपों पर BJP का पलटवार, पूछा- क्या वे पाक पर विश्वास करना चाहते हैं?
Leave a comment
Leave a comment