बांदा (ईएमएस)। शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित यूपी के बांदा जिले में एक दलित ने गरीबी की जिंदगी से मुक्ति पाने के लिए मुख्यमंत्री से परिवार सहित इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। उसने आरोप लगाया कि उसे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। मकरी गांव के भूमिहीन दलित मातादीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में कहा, मेरा परिवार खपरैल के खंडहरनुमा घरौंदे में रह रहा है। मैंने जिले के अधिकारियों तक के चक्कर लगाए लेकिन अभी तक न तो शौचालय मिला और न ही राशन कार्ड दिया गया। उसने पत्र में लिखा कि वह अपनी पत्नी शकुंतला के साथ जान देना चाहता है, लिहाजा उसे इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए। इस मामले में जिलाकारी डी.पी. गिरि का कहना है कि उन्हें दलित द्वारा इच्छामृत्यु मांगे जाने की जानकारी नहीं है। उन्हें जॉब कार्ड, इंदिरा आवास और शौचालय पहले ही दिया जा चुका है।