मुंबई:पंजाब नैशनल बैंक में देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। नीरव मोदी का अलीबाग स्थित 30 हजार वर्ग फीट में फैला आलीशान बंगला अब विस्फोटक का इस्तेमाल कर ढहा दिया जाएगा। इस आलीशान बंगले को जमींदोज करने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार 8 मार्च को विस्फोटक का इस्तेमाल कर इसे ढहाया जाएगा।
दरअसल, हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने इसे ढहाने के लिए बंगले में तोड़फोड़ शुरू करवाई। विफल रहने पर बुलडोजर का सहारा लिया गया। पर, इस आलीशान बंगले को बुलडोजर से भी नहीं ढहा पाने के बाद अब इसे विस्फोटक के जरिए ढहाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक तीन ड्रिल मशीनों के सहारे पहले इस बंगले के पिलर्स में छेद किया जाएगा और फिर विस्फोटक के जरिए इसे ढहाने की कोशिश होगी। आरटीआई कार्यकर्ता दिलीप जोग कहते हैं, करीब 25 करोड़ की कीमत का यह बंगला काफी मजबूत सीमेंट के जरिए बना है, यही वजह है कि इसे तोड़ने में दिक्कत आ रही है।
27 जनवरी को रोका गया था काम
बता दें कि नीरव मोदी के आलीशान बंगले को गिराए जाने का काम 27 जनवरी को रोक दिया गया था। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित नीरव मोदी के इस बंगले को गिराने का काम इसलिए रोका गया क्योंकि प्रशासन घर के भीतर से कीमती सामानों को सही से निकालना चाहता था ताकि संपत्ति से अधिक से अधिक रकम की भरपाई की जा सके।
हाई कोर्ट की फटकार के बाद कार्रवाई
दरअसल, अवैध ढांचे के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने में नाकामी पर बॉम्बे हाई कोर्ट की फटकार के बाद रायगढ़ के जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी ने पिछले महीने मुंबई से 90 किलोमीटर दूर अलीबाग तट के पास किहिम में स्थित 58 अनाधिकृत इमारतों को गिराने का आदेश दिया था। नीरव मोदी का बंगला भी इसमें शामिल था।
अब ब्लास्ट कर उड़ाया जाएगा नीरव मोदी का आलीशान बंगला
Leave a comment
Leave a comment