इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का हर तरफ बोलबाला है। इसमें सबसे अग्रणी नाम है बॉलीवुड का। तमाम लोग अपनी वेब सिरीज लेकर आ रहे हैं। इन नामों में नया नाम है खिलाड़ी अक्षय कुमार का। अक्षय कुमार अमेजन प्राइम वीडियो के साथ जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं, इसकी घोषणा उन्होंने मंगलवार को रेसकोर्स में आयोजित भव्य कार्यक्रम में किया। इस इवेंट में अक्षय कुमार आग के साथ स्टंट भी करते नजर आए।
अक्षय कुमार ने इस बारे में बताया कि उन्हें यह इंस्परेशन उनके बेटे आरव से मिला। वे उसे टीचर की तरह देखते हैं। आरव ने कहा डैड आपको डिजिटल प्लेटफार्म पर जाना चाहिए क्योंकि इन दिनों युवाओं का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र डिजिटल ही है। अक्षय ने कहा कि मुझे युथ को फॉलो करना है, इसमें आरव ही मेरा टीचर है, मैं उससे काफी कुछ सीखता हूं। वेब सिरीज के बारे में अक्षय ने बताया कि यह एक ह्युमन स्टोरी है जिसमें खूब सारा एक्शन होगा।
इस मौके पर अमेजन स्टूडियो की वर्ल्डवाइड हेड जेनिफर सल्के, इंटरनेशनल ओरिजिनल्स अमेजान प्राइम वीडियो के हेड जेम्स फारेल, अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया कंटेंट के डायरेक्टर एंड हेड विजय सुब्रामण्यम, अबुन्दान्तिया इंटरटेनमेंट के विक्रम मल्होत्रा भी मौजूद थे व अपनी बात रखी।