मुम्बई: सोमवार को महापे में स्थित एमआईडीसी में इंडिया ज्वेलरी पार्क का भूमिपूजन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया इस अवसर पर केंद्रीय कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री मिनिस्टर सुरेश प्रभु और महाराष्ट्र के इंडस्ट्री एन्ड मायनिंग मिनिस्टर सुभाष देसाई, दीपक केसरकर, मंत्री राज के पुरोहित, द जेम एन्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कोलिन शाह, के श्रीनिवासन कन्वेनर गोल्ड ज्वेलरी पैनल, मनसुख कोठारी को कन्वेनर गोल्ड ज्वेलरी पैनल, अशोक कचेरा चेयरमैन वेस्टर्न रीजन, अनिल विरानी चेयरमैन एएनएफ उपस्थित थे। इंडियन ज्वेलरी पार्क 14,467 करोड़ की लागत से 21 एकड़ जमीन में बनेगा और सालाना 41,467.50 करोड़ रुपयों का व्यापार होने का अनुमान लगाया हैं। इस पार्क का निर्माण द जेम एन्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल द्वारा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से उम्मीद है ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही करीब 1 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इंडिया ज्वेलरी पार्क इस इंडस्ट्री के लिए सपना पूर्ण होंना नही है बल्कि मेरा भी सपना पूरा हो रहा हैं। दुनियां का सबसे बड़ा पार्क बनेगा यह पार्क। हमने इसे सिंगल विंडो परमिशन सिस्टम के तहत काम किया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी हम कारीगरों को मुहैया कराएंगे। महाराष्ट्र को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर ज्वेलरी इंडस्ट्री काफी मद्दत करेगी। हमारी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र पहला राज्य हो जिसकी इकोनॉमि ट्रिलियन डॉलर होगी। जेम्स ज्वेलरी यूनिवर्सिटी के लिए हम भरसक प्रयास करेंगे इस इंडस्ट्री को इस ओर भी कुछ करना है हम उसके भी साथ रहूंगा।
केंद्रीय इंडस्ट्री मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा कि ज्वेलरी इंडस्ट्री में अभी भी बड़े अवसर बाकी हैं। इंडिया ज्वेलरी पार्क का शिलान्यास ही नही बल्कि देश के ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक क्रांति लाने का भी शिलान्यास हैं। 50 लाख लोगों को रोजगार इस इंडस्ट्री के माध्यम से मिलता हैं। हाल ही में रशिया की सरकार के डेलिगेशन से मुलाकात हुई हमने उनके सामने रॉ डायमंड देश मे लगकर पॉलिस करने का ऑफर दिया हैं। जो कि भविष्य में इस इंडस्ट्री में नई जान डालेगा। गोल्ड की नई पॉलिसी पर भी हम काम कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के इंडस्ट्री मिनिस्टर सुभाष देसाई ने कहा कि ज्वेलरी इंडस्ट्री के इस योजना से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा जो कि अपने आप में बड़ी बात हैं।
जीजेईपीसी चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि इंडिया ज्वेलरी पार्क एक लैंडमार्क प्रोजेक्ट ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ज्वेलरी एक नई ऊंचाई को छूएगा। मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुभाष देसाई का जो सहयोग मिला है उसी की वजह से यह सपना साकार होने की ओर बढ़ रहा हैं। 40 हजार करोड़ रुपयों का सालाना व्यापार होगा। हम यह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देंगे। साथ ही लेबर्स को बेहतरीन तरीके की ट्रेनिंग दी जाएगी। इंडस्ट्री के लोग जो महंगे मशीनों को खरीद नही सकते है उन्ही मशीनों को मुफ्त में मुहैय्या कराएंगे। साथ चेयर मैन ने इंपोर्ट डियूटी 10 से कम करने की अपील की।
वाइस चेयरमैन कोलिन शाह ने की शहर में हो रहे डेवलपमेंट का बड़ा हिस्सा होगा इंडिया ज्वेलरी पार्क। किरण भंसाली ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया। मनसुख कोठारी को कन्वेनर गोल्ड ज्वेलरी पैनल ने कहा कि भविष्य इस इंडस्ट्री का यह पार्क सुनहरा बनाएगा। क्योंकि इस पार्क में करीब 5 हजार यूनिट्स होंगे जिसमें ढाई सौ स्क्वायर फिट से लेकर 20 हजार स्क्वायर फ़ीट तक के यूनिट्स होंगे। यही नही एजुकेशन सेंटर, हॉस्पिटल, ट्रेनिंग सेंटर, रिक्रिएशन सेंटर और सिंगल विंडो क्लियरेंस जैसी जरूरी सुविधाओं से लैस होगा यह पार्क।
वही इस अवसर पर इंडस्ट्री से जुड़े कई महानुभाव थे जिसमें प्रज्ञाश्री ज्वेल्स के एमडी महावीर कोठारी, शिल्पिन ज्वेल्स से प्रमोद मेहता, बीड़ी बैंगल्स से श्रेयांश कोठारी, भवानी गोल्ड एमडी महेश बाफना, प्रकाश काग्रेचा, अनिल पामेचा, महेंद्र चोरड़िया, स्वर्ण सरिता महेंद्र चोरड़िया, महाशील निर्मल कोठारी, ऋषभ गोल्ड महेंद्र चपलोत, यूनिक गोल्ड अशोक बोहरा, गोल्ड माइन चेतन कोठारी, विक्की मेहता जैसे इंडस्ट्री से जुड़े बड़े दिग्गजों की उपस्थिति रही।
महापे में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया इंडियन ज्वेलरी पार्क का भूमिपूजन
Leave a comment
Leave a comment