बैंगलुरू। रविवार रात्रि को आमेट निवासी वर्तमान में बैंगलोर प्रवासी सभी सदस्यों की एक मीटिंग का आयोजन विजयनगर स्थित होटेल न्यू शांति सागर में सम्पन्न हुई। सभी प्रवासी सदस्यों की सहर्ष स्वीकृति से आमेट मित्र मंडल के गठन की घोषणा मंच से मार्गदर्शक श्री नानालालजी कोठारी के द्वारा की गयी।
सम्पूर्ण सदन ने मंडल के कमेटी मार्ग़दर्शक के रूप में श्री कन्हैयालालजी चिपड़, श्री नानालालजी कोठारी, श्री मनोहरलालजी हिरण, श्री बंशीलालजी पितलिया एवं श्री सुरेशजी मेहता को एक स्वर में मनोनीत किया। इस मंडल स्थापना के अवसर पर आमेट मित्र मंडल मुंबई के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री सलिलजी लोढा का सानिध्य भी मिला। इस मीटिंग में आमेट प्रवासी परिवार के ६० सदस्य उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन श्री संजयजी पितलिया ने किया एवं आभार ज्ञापन श्री मनोहरलालजी हिरण ने दिया।
आमेट मित्र मंडल बैंगलोर का गठन हुआ
Leave a comment
Leave a comment