ठाणे। पहली बार कन्यामंडल की कार्यशाला को एक नया रूप मिला जब सबकी मम्मी को स्पेशल मेहमान के रूप में बुलाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। सारी लड़कियां अपनी मम्मी के साथ मेचिंग ड्रेसिंग के साथ आईं। इसके बाद दो गेम्स खेले गए, जिसमें मां-बेटी को मिलकर खेलना था। इन गेम्स का उद्देश्य उनके आपस की बोंडिंग को परखना था।
इसके बाद माँ v/s बेटियों के दो ग्रूप बनाए गए और उनके बीच डिबेट हुई। डिबेट के मुख्य बिंदु थे, माँ – बेटी के सम्बंध और सोशल मीडिया थे। डिबेट में सभी माताएं जीतीं। खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया और बेस्ट – मैचिंग जोड़ी को भी इनाम मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाणे कन्यामंडल प्रभारी पुष्पाजी श्रीश्रीमाल और रीनाजी संचेती और संयोजिका निशा धोका और सह संयोजिका वर्णिका चोरड़िया के साथ कुल 25 लोगों की उपस्थिति रही। सभी कन्याओं तथा माताओं को बहुत मज़ा आया। इस कार्यक्रम के ज़रिए सबको एक दूसरे की भावनाओं को समझने का एक मौक़ा मिला और आगे भी ऐसे रोचक प्रोग्राम करते रहने की भावना के साथ एक बार फिर सबका धन्यवाद करते हैं।
ठाणे कन्यामंडल का ‘वेलेंटाइन विद मॉम स्पेशल’ कार्यशाला
Leave a comment
Leave a comment