एक्ट्रेस और मॉडल एकता जैन अब न्यूज चैनल आज तक के इंटरटेनमेंट शो ‘सास बहू और बेटियां’ में नजर आएंगी। इसमें एकता एक गुजराती लड़की के किरदार किरदार में दिखेंगी। उल्लेखनीय है कि एकता अब तक कई टीवी सीरियल व फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं। इस शो वो पूजा कंवल के साथ स्पेशल एपिसोड में नज़र आएंगी। इस शो के निर्माता अमित त्यागी हैं। शो हर रोज़ दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे प्रसारित होता है।