अहमदाबाद:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि एलओसी पर स्थित बालाकोट पर वायुसेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मार गिराए। एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद में लक्ष्य जेआईटीओ के कार्यक्रम में शाह ने कहा पांच साल में केन्द्र सरकार ने दो बड़ी स्ट्राइक की है।
उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और सेना के जवानों की हत्या का बदला लिया। वहीं पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करना मुश्किल था, अब क्या होगा? इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पुलवामा हमले के 13वें दिन एयरस्ट्राइक करने का फैसला लिया। इस एयरस्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकिेयों को ढेर किया।
विपक्षी पार्टियों ने मांगे सबूत
उधर, सूरत में अमित शाह ने कहा, सशस्त्र बलों के साहस पर ‘शक करने और भारतीय वायु सेना के हवाई हमले का सबूत मांगने पर रविवार को विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि उनके ऐसे बयान पाकिस्तान के चेहरे पर ‘मुकुराहट लाए। उन्होंने कहा कि अगर ये पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के जरिए हासिल की गई उपलब्धि की प्रशंसा नहीं कर सकतीं तो उन्हें ‘चुप रहना चाहिए।
आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए, शाह ने दावा किया कि मोदी ने अपना नियमित कार्य जारी रखा और इस दौरान वह 14 फरवरी को पुलवामा हमले के गुनाहगारों को सजा देने के बारे में भी योजना तैयार करते रहे। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 कर्मियों की मौत हो गई थी। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले का आदेश देकर देश को समझाया कि आतंक को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने का मतलब क्या होता है।
ममता दी ने सबूत मांगे
शाह ने कहा, ”विपक्षी नेता यह नहीं जानते हैं कि क्या हुआ। ममता दी ने सबूत मांगा है। राहुल बाबा कह रहे हैं कि इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। अखिलेश ने जांच की मांग की है। शर्म आनी चाहिए कि आपके बयान पाकिस्तान के चेहरे पर मुस्कुराहट लाए है। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि, ”पाकिस्तान विपक्षी नेताओं की प्रेस वार्ता के बाद मुस्कुराया जिसमें नेताओं ने सशस्त्र बलों के साहस पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ” हम समझ सकते हैं कि आपमें मोदी जी जैसा साहस नहीं है, लेकिन अगर आप मोदी जी और सशस्त्र बलों द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम चुप ही रहिये।
भारत तीसरा देश जिसने सशस्त्र बलों पर हमले का बदला लिया
उन्होंने कहा कि आतंकी ठिकानों पर इन हमलों से भारत अमेरिका और इज़राइल के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया जिसने अपने सशस्त्र बलों पर हमलों का बदला लिया। शाह ने कहा, ” अब दुनिया स्वीकार करती है कि भारत को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पूरा विश्व मानता है कि कोई भी भारत की सीमा के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। पूरा विश्व अब स्वीकार करता है कि भारतीय सैनिकों को छूना आसान नहीं है। उन्हें गोली का जवाब तोप से दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के मोध वणिक समुदाय की यहां एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी एक विनम्र पृष्ठभूमि से आते हैं और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जातिवाद में विश्वास नहीं रखते हैं, जबकि तथ्य यह है कि वह उसी समुदाय से आते हैं जिसने मेहनत और अच्छे व्यवहार के माध्यम से देश में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। शाह ने कहा, ” मोदी जी जातिवाद में यकीन नहीं रखते हैं। वह जब से सार्वजनिक जीवन में आए हैं तब से उन्होंने राजनीति से जातिवाद के प्रदूषण से हटाने के लिए काम किया है।