वॉशिंगटन:अमेरिका के अलाबामा में रविवार को आए भीषण तूफान से 14 (14 Deaths) लोगों की मौत हो गई, वहीं दक्षिणी राज्य में भारी क्षति भी हुई है। सीबीएस से संबद्ध एक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर साझा की गई वीडियो में ली काउंटी के शेरिफ जे जोन्स ने कहा, ‘अभी हम 14 लोगोंकी मौत की पुष्टि कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि अन्य कई लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जिनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं। लापता लोगों की तलाश भी जारी है। उन्होंने ‘एमएसएनबीसी से कहा, ली काउंटी के कोरोनर बिल हैरिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ” हमें अभी 14 शव मिले हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बर्मिंघम, अलबामा में राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) कार्यालय ने ट्वीट कर ली काउंटी में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की और साथ ही मृतक संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई। उन्होंने कहा कि अभी कई घायल और लापता हैं।
‘पावरआउटेज.यूएस के अनुसार ली काउंटी में 5,000 से अधिक लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। ‘सीएनएन की खबर के मुताबिक ली काउंटी में लगातार दो तूफान आए वहीं शेरिफ जे जोन्स का कहना है कि यहां एक तूफान ही आया था।