चेन्नई:वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का नेशनल हाइवे कार्यक्रम सफल रहा है। चिदंबरम ने कहा कि जिस तरह से नई व्यवस्था आयी है, उस हिसाब से वे प्रतिदिन हमसे ज्यादा किलोमीटर सड़कें बना रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाली सरकार इससे भी ज्यादा सड़कें बनाएगी।
चिदंबरम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि अयोग्य सरकार भी कुछ ऐसे काम कर देती है जो देश के लिए बहुत अच्छी होती है। उसे हम(कांग्रेस) कैसे नकार सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारें कुछ न कुछ अच्छा काम जरुर करती हैं।
चिदंबरम यहीं नहीं रुके उन्होंने गंगा की सफाई पर भी केंद्र सरकार की तारीफ की। चेन्नई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि गंगा की सफाई को लेकर बेशक अभी नतीजे नहीं आए हैं लेकिन सरकार गंभीरता से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है जोकि अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूपीए के कार्यकाल की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है।
पी. चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- यूपीए की तुलना में बनाई ज्यादा सड़कें
Leave a comment
Leave a comment